¡Sorpréndeme!

Indian Railways: रेलवे ने चलाई Festival Special Train स्पेशल गाड़ियां, जानें- रूट, ट्रेन नंबर और टाइम | Railway Special Trains

2021-10-20 347 Dailymotion

Indian Railways IRCTC:फेस्टिव सीजन में रेल मुसाफिरों को भीड़ और मारामारी का सामना न करना पड़े, इसलिए भारतीय रेल हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस साल भी दिवाली और छठ पर रेलवे ने बांद्रा (मुंबई) और सूरत (गुजरात) के लिए छह और विशेष गाड़ियां चलाई हैं, जो कि 21 अक्टूबर, 2021 से 26 नवंबर, 2021 तक दौड़ेंगी। ये सारी रेल गाड़ियां बांद्रा, सूरत, सूबेदारगंज (प्रयागराज) से रवाना होंगी और वहां आएंगी। आइए जानते हैं विस्तार ने इन ट्रेनों के बारे में